Forgot password?    Sign UP
बिन्नी बंसल Flipkart के नए CEO नियुक्त किये गये|

बिन्नी बंसल Flipkart के नए CEO नियुक्त किये गये|


Advertisement :

2016-01-11 : भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने प्रबंधन में शीर्ष स्तर पर भारी फेरबदल किया है। सोमवार को कंपनी की ओर से घोषणा की गई कि इसके वर्तमान चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर सचिन बंसल का स्थान कंपनी के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ग्रहण करेंगे। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जारी एक औपचारिक बयान में उल्लेख किया गया है कि सचिन बंसल देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के एग्जिक्युटिव चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। वह फ्लिपकार्ट के लिए स्ट्रैटिजिक डायरेक्शन प्रदान करेंगे, कंपनी के वरिष्ठ नेतृत्व का मार्गदर्शन करेंगे और निवेश के नए अवसर पर गौर करेंगे।

कंपनी द्वारा जारी बयान में बंसल ने उल्लेख किया, बिन्नी चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर के तौर पर कंपनी के ऑपरेशन को चलाने के लिए जिम्मेदार रहेंगे और फ्लिपकार्ट के समग्र परफॉर्मेंस के लिए जिम्मेदार होंगे। सभी बिजनस एरियाज-कॉमर्स, ईकार्ट और मिंत्रा बिन्नी को रिपोर्ट करेंगे। तथा ह्यूमन रिसोर्सेज, फाइनैंस, लीगल, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन और कॉर्पोरेट डिवेलपमेंट समेत सभी कॉर्पोरेट फंक्शन बिन्नी को रिपोर्ट करेंगे। कंपनी के नए चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर बनने से पहले बिन्नी बंसल फ्लिपकार्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रहे हैं और कंपनी के अहम सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स बिजनस को देखने की उनकी जिम्मेदारी थी।

Provide Comments :


Advertisement :