Forgot password?    Sign UP
उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया|

उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया|


Advertisement :

2016-01-13 : उपराष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने 11 जनवरी 2016 को केरल के कोट्टायम में के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया। उपराष्ट्रपति ने उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सिनेमा लोकप्रिय मनोरंजन का एक साधन है लेकिन यह जन-संचार का एक माध्यम भी है। फिल्में संशुद्धि (कथार्सिस) और परिप्रेक्ष्य प्रदान करती हैं और नए तरीके से सोचने, महसूस करने और जीवन को आगे बढ़ाने के लिए हमारी आंखें खोल सकती हैं।

उन्होंने कहा कि दृश्य और वीडियो कलाकारों की हमारी भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले संस्थानों की आवश्यकता है। ये न केवल सौंदर्य रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता के साथ होने चाहिए बल्कि इनमें फिल्म और वीडियो निर्माण के तकनीकी और सहायक पहलू भी होने चाहिए। इस संदर्भ में, यह बहुत उपयुक्त है कि केरल सरकार भारत के पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन की याद एक राष्ट्रीय स्तर के फिल्म और दृश्य कला संस्थान की स्थापना की है।

Provide Comments :


Advertisement :