Forgot password?    Sign UP
इल्ल्युमिना, बिल गेट्स एवं जेफ़ बेज़ोस ने रक्त आधारित कैंसर टेस्ट हेतु

इल्ल्युमिना, बिल गेट्स एवं जेफ़ बेज़ोस ने रक्त आधारित कैंसर टेस्ट हेतु "ग्रेल" नामक कम्पनी आरंभ की|


Advertisement :


2016-01-13 : हाल ही में, विश्व की विशालतम डीएनए आधारित कंपनी इल्ल्युमिना ने 10 जनवरी 2016 को रक्त आधारित कैंसर टेस्ट हेतु ग्रेल नामक कंपनी आरंभ करने की घोषणा की है। पाठको को बता दे की इसका आरंभ माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, अमेज़न के सीईओ जेफ़ बेज़ो द्वारा स्थापित बेज़ोस एक्सपीडिशन एंड आर्च वेंचर पार्टनर्स ने किया।

इल्ल्युमिना के बारे :-

# यह कम्पनी विभिन्न प्रकार के रक्त नमूनों में कैंसर का पता लगाने के लिए 1000 अमेरिकी डॉलर अथवा उससे कम मूल्य की फीस निर्धारित करेगी।

# इस टेस्ट को लिक्विड बायोप्सी कहा जाता है जिसमें मरीज़ के रक्त नमूने में मौजूद डीएनए नमूनों की तेज़ी से जांच की जाती है।

# इसके सभी प्रतिभागियों ने 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है जिसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी इल्ल्युमिना की है।

# इसका संचालन अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित सैन डिएगो से किया जायेगा।

Provide Comments :


Advertisement :