
भेल ने आंध्र प्रदेश में 520 मेगावाट के विजाग ताप विद्युत संयंत्र का शुभारम्भ किया|
2016-01-13 : हाल ही में, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्सट लिमिटेड (बीएचईएल) ने 11 जनवरी 2016 आंध्र प्रदेश में 520 मेगावाट क्षमता की ताप बिजली इकाई शुरू कर दी है। यह इकाई विशाखापत्ततनम स्थित हिंदुजा नेशनल पॉवर कंपनी लिमिटेड (एचएनपीसीएल) के लिए लगाई गई है। हमारे पाठको को बता दे की यह प्रोजेक्ट बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है और 2014 में आए हुदहुद चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। और इसकी पहली इकाई शुरू हो गई है। दूसरी यूनिट का काम भी तेजी से चल रहा है। BHEL को आंध्र प्रदेश में 800 मेगावाट की ताप बिजली इकाई लगाने का ऑडर मिला है। बीएचईएल ने वित्तध वर्ष 2015-16 में ताप बिजली इकाई से 5010 मेगावाट का पावर।