Forgot password?    Sign UP
केरल बना 100 फीसदी प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य|

केरल बना 100 फीसदी प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य|


Advertisement :


2016-01-13 : दक्षिण भारतीय राज्य केरल देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने शत प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल कर लिया। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 13 जनवरी 2016 को इसकी घोषणा की। उप राष्ट्रपति द्वारा इसकी घोषणा केरल यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में की गई। केरल द्वारा उपरोक्त लक्ष्य राज्य के साक्षरता मिशन अतुल्यरम के जरिये हासिल किया गया। केरल के शिक्षा मंत्री पीके अब्दू् रब के अनुसार, प्राथमिक शिक्षा समतुल्यता कार्यक्रम ने राज्य में बड़ी सफलता हासिल की है। दूसरे चरण के तहत अतुल्यकम को पूरे राज्य में 676 सरकारी मिशनों के रूप में शुरू किया गया था।

इस कार्यक्रम के तहत उन लोगों को मौका दिया गया था, जो विभिन्न कारणों से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने में असफल रहे। इसके तहत प्राप्त की जाने वाली शिक्षा चौथी कक्षा के समकक्ष है। इसके तहत जून 2015 में लगभग 2.6 लाख उम्मीदवार चौथी कक्षा के समकक्ष वाली परीक्षा में शामिल हुए और 2.2 लाख उम्मीदवार इसमें से उत्तीर्ण हुए। समतुल्यता परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य के 6,613 केंद्रो में किया गया। अंग्रेजी में 3075 तथा अन्य विषयों में 2050 नंबर लाने वालों को विजेता घोषित किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :