Forgot password?    Sign UP
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव के बीच हुए स्वास्थ्य समझौते को मंजूरी दी|

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव के बीच हुए स्वास्थ्य समझौते को मंजूरी दी|


Advertisement :


2016-01-14 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी 2016 भारत और मालदीव के मध्य स्वास्थ्य समझौते को मंजूरी प्रदान की। इस सहमति पत्र में चिकित्सा डॉक्टरों, अधिकारियों, अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों (प्रोफेशनल) और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान एवं प्रशिक्षण, मानव संसाधनों के विकास में सहायता और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनुसंधान का विकास, स्वास्थ्य क्षेत्र एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंधन, जेनेरिक एवं आवश्यक दवाओं की खऱीद और दवा आपूर्ति की प्राप्ति में सहायता, स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और बीमारी की रोकथाम, पारंपरिक और पूरक चिकित्सा, टेलीमेडिसिन तथा पारस्परिक निर्णय के आधार पर सहयोग के क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

Provide Comments :


Advertisement :