Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने एक साथ अंतरराट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की|

पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने एक साथ अंतरराट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की|


Advertisement :

2016-01-14 : हाल ही में, पाकिस्तान के कई पूर्व टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने 13 जनवरी 2016 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। एक साथ कई पूर्व खिलाड़ियों के संन्यास लेने के पीछे मुख्य कारण 28 जनवरी 2016 से दुबई में शुरू हो रही मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) हैं, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग में खेलने के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने से इनकार कर दिया था।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी राणा नावेद, हुमायूं फरहत और मोहम्मद खलील ने पीसीबी के सीओओ सुभान अहमद से मिलकर लिखित में संन्यास की जानकारी दी। जिससे उनके एमसीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया। इसके साथ ही टेस्ट बल्लेबाज यासिर हमीद ने भी आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा की। पाठको को बता दे की मो. यूसुफ और रज्जाक के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी अभी पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं।

Provide Comments :


Advertisement :