Forgot password?    Sign UP
जागृति पंड्या गुजरात की बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष नियुक्त की गयी|

जागृति पंड्या गुजरात की बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष नियुक्त की गयी|


Advertisement :


2016-01-15 : हाल ही में, गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पंड्या की पत्नी जागृति पंड्या को 13 जनवरी 2016 को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जागृति भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अंतर्गत गुजरात स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट एक्ट 2005 के तहत जागृति पंड्या को बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। गौरतलब है कि 26 मार्च, 2003 को हरेन पंड्या की हत्या हुई थी। वे केशुभाई पटेल की कैबिनेट में गृह मंत्री थे और नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें राजस्व विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।

Provide Comments :


Advertisement :