Forgot password?    Sign UP
एसबीआई (SBI) बना ‘धन प्रबंधन सेवा’ में प्रवेश करने वाला भारत का पहला सरकारी बैंक|

एसबीआई (SBI) बना ‘धन प्रबंधन सेवा’ में प्रवेश करने वाला भारत का पहला सरकारी बैंक|


Advertisement :

2016-01-15 : हाल ही में, एसबीआई (SBI) के चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने 14 जनवरी 2016 को बंगलुरु में ‘एसबीआई इनक्यूब’ नामक बैंक की स्थापना की। आपको बता दे की इस स्थापना के साथ ही एसबीआइ ने ‘एसबीआइ एक्सक्लुसिफ’ नामक धन प्रबंधन सेवा की भी शुरुआत की। एसबीआई इनक्यूब एक एसी शाखा है जो सिर्फ नए उद्योगपतियों के प्रति समर्पित है, प्रारंभ में यह बैंक नए उद्योगपतियों को सलाहकार सेवाएँ प्रदान करेगा। यह बैंक प्रारंभ में स्टार्ट-अप को किसी भी वाणिज्यिक ऋण की सुविधा नहीं प्रदान करेंगे। और इसके माध्यम से नए उद्यमियों को कानूनी मुद्दों, कराधान मुद्दों आदि के बारे में जानकारी एक छत के नीचे देना संभव होगा।

एसबीआइ एक्सक्लुसिफ के बारे में :-

इस सेवा के अंतर्गत उद्योगपतियों को रिलेशनशिप मनेजमेंट सर्विस प्रदान की जाएगी, इसके मध्यम से एक उद्योगपति एक प्रबंधक का चयन कर नए उद्योग को स्थापित करने के लिए अनिवार्य जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इसके अतिरिक्त दूरदराज के उद्योगपति वीडियो काल के माध्यम से भी इन प्रबंधकों की सेवा ले सकेंगे। यह सेवा अभी बंगलुरु के लिए शुरू की गई है।

Provide Comments :


Advertisement :