
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी स्टार्ट अप अभियान को किया लॉन्च|
2016-01-16 : हाल ही में, 16 जनवरी 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी स्टार्ट अप अभियान को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। इस कार्ययोजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। शुरुआती कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं की उद्यमी भावना का उत्सव मनाना है और इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रमुख स्टार्टअप के संस्थापक व सीईओ भाग ले रहे हैं। और इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकों को स्टार्टअप उपक्रमों के वित्तपोषण को प्रोत्साहित करना तथा उद्यमशीलता और रोजगार सृजन प्रोत्साहन की पेशकश करना भी है। पाठको को बता दे की प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस संबोधन में इस अभियान की घोषणा की थी।