विराट कोहली बने एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज|
2016-01-17 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 17 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे वनडे के दौरान यह मील का पत्थर हासिल किया। ब्रिस्बेन में 59 रनों की पारी खेलने वाले कोहली इस रिकार्ड से 19 रन दूर रह गए थे। मेलबर्न में कोहली को वनडे करियर में 7000 रन पूरे करने के लिए 19 रनों की दरकार थी। अब तक सबसे तेजी से 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स के नाम था। डिविलियर्स ने 166 पारियों में इतने रन जुटाए हैं।
हमारे पाठको को जानकरी के लिए बता दे की विराट कोहली 7000 या उससे अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाले विश्व के 36वें और भारत के आठवे खिलाड़ी बन गए गए हैं। कोहली से अधिक रन बनाने वाले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर (18426), गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धौनी (8861), युवराज सिंह (8329), वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं।