
श्रीलंकाई क्रिकेटर थिसारा परेरा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की|
2016-01-19 : श्रीलंका के ऑल-राउंडर क्रिकेटर थिसारा परेरा ने 18 जनवरी 2016 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 26 साल के परेरा वनडे और T20 खेलते रहेंगे। परेरा ने वर्ष 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ़ में टेस्ट डेब्यू करने के बाद कुल 6 टेस्ट खेले हैं। टेस्ट में परेरा ने कुल 203 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं। परेरा ने वर्ष 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था।