बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना हेतु भारत तथा विश्व बैंक के बीच समझौता|
2016-01-21 : केंद्र सरकार और विश्व बैंक(आईडीए) के मध्य 20 जनवरी 2016 को बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना को लेकर 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय समझौता हुआ। भारत की ओर से इस समझौते पर राज कुमार, संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग और विश्व बैंक की ओर से कंट्री डायरेक्टर, ओन्नो राहुल ने हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के अंतर्गत बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक(आईडीए) द्वरा 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। हमारे पाठको को बता दे की इस परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से बचाव और बेसिन के आस पास के क्षेत्रों में पैदावार को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त यह परियोजना बिहार को आपदाओं के समय अधिक प्रतिरोधक बनाएगी। परियोजना के प्राथमिक लाभार्थियों में ग्रामीण उत्पादक शामिल होंगे। जिनकी पहुँच तकनिकी और सिचाई सुविधा से दूर है।