
ICC ने एमआरएफ टायर्स (MRF Tyres) को अपना वैश्विक भागीदार घोषित किया|
2016-01-21 : हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 20 जनवरी 2016 को एमआरएफ टायर्स को अपना वैश्विक भागीदार घोषित किया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ टायर्स ने इसके तहत एक चार वर्षीय करार का समझौता किया। इस समझौते के तहत एमआरएफ टायर्स वर्ष 2016-20 के दौरान विश्व क्रिकेट प्रतियोगिताओं में आईसीसी का वैश्विक भागीदार (ग्लोबल पार्टनर) होगा। इन चार सालों में टी-20 विश्वकप 2016, आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भी होने हैं। यह ऐलान चेन्नई स्थित एमआरएफ टायर्स के मुख्यालय में किया गया।