Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज "नाथन हॉरित्ज" ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की|


Advertisement :

2016-01-21 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन हॉरित्ज ने 19 जनवरी 2016 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हॉरित्ज ने बिग बैश क्रिकेट लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के मैच खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। हॉरित्ज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को संन्यास का कारण अपना प्रदर्शन बताया।

हॉरित्ज के बारे में :-

# 34 वर्षीय हॉरित्ज ने 15 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिये 17 टेस्ट, 58 वनडे और तीन T-20 मैच खेले।

# उन्होंने 2004 में मुंबई में भारत के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला।

# 2006 में एशेज सीरीज के बाद शेन वार्न के संन्यास लेने के बाद हॉरित्ज को वार्न के विकल्प के रूप में जाना जाने लगा।

Provide Comments :


Advertisement :