
छठा मतदाता दिवस मनाया गया|
2016-01-26 : हाल ही में, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा छठा मतदाता दिवस 25 जनवरी 2016 को देश भर में मनाया गया। इस दिवस का विषय “समावेशी और गुणात्मक भागीदारी” था। इसका उद्देश्य लोगों को मतदान करने हेतु जागरुक करना था। इसके लिए नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की। और इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने पुस्तक, “बिलीफ इन द बैलट” का भी विमोचन किया।
जानकारी के लिए हमारे पाठको को बता दे की 25 जनवरी आयोग का स्थापना दिवस है जिसकी स्थापना 1950 में हुई थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्ण होने पर, आयोग नई दिल्ली स्थित द्वारका के सेक्टर 22 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र संस्थान और निर्वाचन प्रबंधन (आईआईआईडीईएम) परिसर के निर्माण का उद्घाटन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में ’समावेशी और गुणात्मक भागीदारी’ विषय के साथ एक झांकी भी प्रस्तुत करेगा।