Forgot password?    Sign UP
भारत तथा आर्मेनिया ने दोहरा कराधान बचाव समझौता के संशोधन से जुड़े प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए|

भारत तथा आर्मेनिया ने दोहरा कराधान बचाव समझौता के संशोधन से जुड़े प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए|


Advertisement :

2016-01-27 : हाल ही में, भारत और मध्य एशियाई देश आर्मेनिया ने कर चोरी रोकने के लिए दोनों देशों के बीच मौजूदा दोहरा कराधान बचाव समझौता संशोधन से जुड़े प्रोटोकोल पर 27 जनवरी 2016 को हस्ताक्षर किए गए। इस प्रोटोकोल के जरिये भारत और आर्मेनिया के बीच मौजूदा दोहरा कराधान बचाव समझौता में संशोधन किया गया है। पाठको को बता दे की दोनों देशों के बीच दोहरा कराधान बचाव समझौता 9 सितंबर 2004 से ही लागू था।

इस प्रोटोकोल के जरिये टैक्स संबंधी उद्देश्यों के लिए जानकारी के आदान-प्रदान से संबंधित अनुच्छेद में संशोधन हुआ है ताकि इसे ओईसीडी मॉडल के अद्यतन प्रावधानों के बराबर लाया जा सके। और इस प्रोटोकोल से दोहरा कराधान बचाव समझौते के तहत भारत और आर्मेनिया वित्तीय और बैंकिंग लेनदेन की जानकारी का आदान-प्रदान कर सकेंगे। तथा इससे काले धन की समस्या को खत्म करने की भारत सरकार की कोशिशों को और मजबूती मिलेने की उम्मीद है।

Provide Comments :


Advertisement :