नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल खिताब जीता|
2016-02-01 : हाल ही में, विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 31 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता। पाठको को बता दे की जोकोविच का यह छठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने फाइनल मैच में विश्व नंबर-2 खिलाड़ी एंडी मर्रे को हराया। रॉड लेवर एरेना मैदान पर हुए फाइनल मैच में जोकोविच ने ब्रिटेन निवासी मर्रे को 6-1,7-5, 7-6 (3) से हराया।