
जय कुमार गर्ग कारपोरेशन बैंक के CEO नियुक्त किये गये|
2016-02-03 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2016 को जय कुमार गर्ग को तीन वर्ष के लिए कारपोरेशन बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने 1 फरवरी 2016 को यह पद ग्रहण किया, उन्होंने एस आर बंसल का स्थान लिया जो 31 जनवरी 2016 को सेवानिवृत हुए।
जय कुमार गर्ग के बारे में :-
# गर्ग चार्टड अकाउंटेंट हैं एवं वे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस के सदस्य भी हैं।
# इससे पहले वे यूको बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
# उन्होंने 1986 में कारपोरेशन बैंक से अपने करियर की शुरुआत की।
# उन्हें क्रेडिट मैनेजमेंट, रिकवरी, फोरेक्स ऑपरेशन, रिटेल बैंकिंग एवं एडमिनिस्ट्रेशन में वृहद अनुभव प्राप्त है।