
भारत तथा हांगकांग के बीच वित्तीय सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने हेतु समझोता हुआ|
2016-02-06 : हाल ही में, 04 फरवरी 2016 को भारत और हांगकांग ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में आर्थिक सहयोग मजबूत करने का फैसला किया है। भारत की यात्रा पर आए हांगकांग के मुख्य कार्यकारी सीवाई लियुंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लियुंग की ब्यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है। इस यात्रा से भारत और हांगकांग के बीच व्यापार, निवेश और पर्यटन संपर्क मजबूत हो सकेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार बैठक में लियुंग ने प्रधानमंत्री को हांगकांग की कंपनियों की भारत के प्रति रूचि के बारे में बताया। मोदी और लियुंग ने विशेषरूप से वित्तीय सेवा क्षेत्र में द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग मजबूत करने पर सहमति दी। और इसके अलावा दोनों नेताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।