Forgot password?    Sign UP
गीतू मोहनदास ने जीता

गीतू मोहनदास ने जीता "ग्लोबल फिल्म मेकिंग अवार्ड 2016" का ख़िताब|


Advertisement :

2016-02-06 : हाल ही में, भारतीय लेखक गीतू मोहनदास ने 30 जनवरी 2016 को सनडांस इंस्टिट्यूट ग्लोबल फिल्म मेकिंग अवार्ड-2016 जीता। उन्हें यह पुरस्कार फिल्म इंशा अल्लाह के लेखन के लिए दिया गया। यह समारोह पार्क सिटी, उटाह में आयोजित किया गया। गीतू को यह पुरस्कार 11 वर्षीय बच्चे मुल्लाकोया की यात्रा की कहानी के लिए दिया गया जिसमे यह बच्चा अपने भाई को ढूंढने के लिए लक्षद्वीप से भारत के अन्य राज्यों की ओर रवाना होता है।

गीतू मोहनदास के बारे में :-

# उनका जन्म 14 फरवरी 1981 को केरल में हुआ।

# उनका नाम गीतू उनके द्वारा 1986 में फिल्म ओन्नु मुथल पूज्यम वारे में इसी नाम से भूमिका निभाए जाने के बाद रखा गया।

# वर्ष 2013 में उन्होंने सामाजिक राजनैतिक फिल्म लायर्स डाइस का निर्देशन किया जिसने दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते एवं वर्ष 2015 में ऑस्कर के लिए भी नामांकित हुई।

# इस फिल्म का सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर भी दिखाया गया तथा इसने सोफ़िया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी अवार्ड जीता।

# उन्होंने 1986 में सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के रूप में केरल राज्य फिल्म अवार्ड जीता।

# उन्होंने 2004 में मलयालम फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता।

Provide Comments :


Advertisement :