
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में पेट्रो रसायन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया|
2016-02-06 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी 2016 को असम में पेट्रो रसायन संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके तहत प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ (असम) के समीप लेपेटकाटा में ब्रह्मपुत्र क्रेकर एडं पॉलिमर लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया। और इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड के वैक्स प्लांट (मोम संयंत्र) को भी राष्ट्र के नाम किया।