Forgot password?    Sign UP
Tatasky ने सेट टॉप बॉक्स के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा देने का किया ऐलान|

Tatasky ने सेट टॉप बॉक्स के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा देने का किया ऐलान|


Advertisement :

2016-02-09 : हाल ही में, 9 जनवरी 2016 को भारतीय डायरेक्ट-टु-होम (DTH) सेवा प्रदाता टाटास्काई ने कहा की वह अपने प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट ब्राउजिंग एप्लीकेशन शुरू करेगी जिससे उसके दर्शकों को चुने गए ऐप्स का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। इस नई ब्राउजिंग सेवा का लाभ मौजूदा सेट टॉप बॉक्स के जरिए सभी टेलीविजन सेटों पर उठाया जा सकेगा। टाटास्काई के सीईओ हरित नागपाल ने बताया कि यह एक ब्राउजर किस्म का एप्लीकेशन होगा जिस पर ज्यादातर ऐप्स टीवी स्क्रीन पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नई सेवा कब से शुरू होगी।

Provide Comments :


Advertisement :