
भारत का पहला विमानन पार्क गुजरात में बनाने की घोषणा हुई|
2016-02-10 : गुजरात में विमानन क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से गुजरात सरकार ने वर्ष 2016 के फरवरी माह में राज्य में देश का पहले विमानन पार्क को स्थापित करने की घोषणा की। इसके तहत एक हवाई पट्टी, प्रशिक्षण विद्यालय, हैलीपेड और छोटी विनिर्माण इकाइयों को स्थापित किया जाएगा। इस एकीकृत पार्क का उद्देश्य छात्रों, पेशेवरों, नीति निर्माताओं और कारोबारी संस्थाओं के बीच विमानन क्षेत्र के प्रति जागरुकता फैलाना है। सरकार ने इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी गुजरात स्टेट एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड(गुजसेल) को सौंपी है और इसके लिए उसने हाल ही में बागडोरा के पास एक जमीन का चयन भी किया है।