केंद्र सरकार ने भारतीय पूंजीगत क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में वृद्धि हेतु 175 करोड़ रु. के निवेश की घोषणा की|
2016-02-11 : हाल ही में, 10 फरवरी 2016 को केंद्र सरकार ने भारतीय पूंजीगत क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में वृद्धि हेतु 175 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार, “भारतीय पूंजीगत सामान क्षेत्र की वैश्विक प्रतिस्पर्धा” शीर्षक नाम की भारी उद्योग विभाग की एक योजना द्वारा लगभग 175 करोड़ रुपए के अनुदान के रूप में सरकारी सहायता दी जाएगी।
और इस योजना में 975 करोड़ रुपए के खर्च का प्रावधान है, जिसमें 580 करोड़ रुपए का अनुदान अंश भी शामिल है। इस घोषणा के तहत भारत सरकार ने भारतीय पूंजीगत सामान क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में और वृद्धि के लिए तथा प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया अभियान पर जोर देने के लिए पांच परियोजनाओं को स्वीकृति दी।