
वरिष्ठ फिल्म निर्देशक अरबिंदो मुखर्जी का निधन|
2016-02-11 : हाल ही में, प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर अरबिंदो मुखर्जी का 10 फरवरी 2016 को पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता में निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे। मुखर्जी ने 1970 के दशक में कुछ विशिष्ट बंगाली फिल्मों के निर्देशन में विशेष स्थान हासिल किया जिनमें अग्निसार, मौचक एवं निशि पदमा शामिल हैं। अभिनेत्री जया भादुरी ने उनके निर्देशन में ही पदार्पण किया। उन्होंने भादुरी को धनई मेये में 1971 में लॉन्च किया।
मुखर्जी की पहली फिल्म किछुखोन के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला। उनकी फिल्म निशि पदमा का हिंदी रूपांतरण शक्ति सामंता द्वारा अमर प्रेम के नाम से बनाया गया। निशि पदमा के कलाकार थे उत्तम कुमार एवं साबित्री चेटर्जी। मुखर्जी ने इस फिल्म की पटकथा लिखी जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।