 
								आईटीसी (ITC) ने पश्चिम बंगाल में 3000 करोड़ रु. के निवेश की घोषणा की|
                                    2016-02-11 : हाल ही में, विविध समूह आईटीसी ने 10 फरवरी 2016 को पश्चिम बंगाल में 3000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। आईटीसी ने उन तीन परियोजनाओं का अनावरण किया जिनमें यह  निवेश किया जाना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा जिले में पंचाला में एक एकीकृत उपभोक्ता सामान विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखी। इसके अलावा कोलकाता के पास राजरहाट में एक आईटी  पार्क की भी आधारशिला रखी।
ITC के बारे में :-
#  ITC की स्थापना इम्पीरियल टोबैको कम्पनी ऑफ़ इंडिया लिमटेड के नाम से वर्ष 1910 में की गई थी।
#  वर्ष 1970 में इसका नाम बदल कर इंडियन टोबैको कम्पनी किया गया और तत्पश्चात इसका नाम वर्ष 1974 में आईटीसी रखा गया।
# आईटीस का मुख्यालय कोलकता, पश्चिम बंगाल में है।
#  वर्तमान में यह कम्पनी होटल, पैकेजिंग, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्य कर रही है।
									
 
							 
												