
सीरिया की सरकार ने मानवीय सहायता की अनुमति दी|
2016-02-18 : हाल ही में, सीरिया की सरकार ने 16 फरवरी 2016 को घेराबंदी वाले सात शहरों में मानवीय सहायता की अनुमति दे दी। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी की गयी। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने कहा कि आवश्यक सामग्रियों को संयुक्त राष्ट्र वाहनों द्वारा भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिन क्षेत्रों में सहायता सामग्री भेजी जानी है, उनमें मडाया भी शामिल है, जहां लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं। इससे पहले सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के दूत स्टेफ़ेन डी मिस्टुरा ने कहा था कि यह सीरिया सरकार का दायित्व है कि वह इन शहरों में मानवीय सहायता भेजे जाने की अनुमति दे। हमारे पाठकों को बता दे की इससे पहले भी विश्व के कई देश संघर्ष विराम की मांग कर चुके हैं।