Forgot password?    Sign UP
जयंत मिश्रा राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक नियुक्त किये गये|

जयंत मिश्रा राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक नियुक्त किये गये|


Advertisement :

2016-02-23 : वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी जयंत मिश्रा को हाल ही में, 17 फरवरी 2016 को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। वे केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के वर्तमान निदेशक नजीब शाह का स्थान लेंगे, वे अभी कार्यकारी रूप से महानिदेशक का पद भी संभाल रहे थे। पाठको को बता दे की इससे पहले जयंत मिश्रा सिस्टमस एंड डाटा मैनेजमेंट (नई दिल्ली) में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के बारे में :-

# डीआरआई खुफिया एजेंसी है जो सोना, हीरे, इलेक्ट्रॉनिक्स, नारकोटिक्स, विदेशी मुद्रा, नकली भारतीय मुद्रा आदि की तस्करी के निषेध को लागू करता है।

# इसका गठन 4 दिसंबर 1957 को किया गया जो केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन कार्यरत है।

# यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा संचालित है।

Provide Comments :


Advertisement :