
यूक्रेन की एफसी डीनिप्रो ने सैट नाजी 2016 ट्राफी जीती|
2016-02-23 : हाल ही में, यूक्रेन की यूरोपीयन टीम एफसी डीनिप्रो निप्रॉपेट्रोस ने 21 फ़रवरी 2016 को कोझीकोड, केरल में सैट नाजी (Sait Nagjee) ट्राफी जीती। कोझिकोड कारपोरेशन स्टेडियम में खेले फाइनल मैच में डीनिप्रो ने ब्राजील की एटलेटिको परानेंसे को 3-0 से हराकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। कोझिकोड जिला फुटबॉल एसोसिएशन और मोंड़ाल स्पोर्ट्स मेनेजमेंट एलएलपी ने सैट नाजी (Sait Nagjee) ट्रॉफी को फिर से 21 साल के अंतराल के बाद प्रारंभ किया।
सैट नाजी (Sait Nagjee) ट्रॉफी भारत का प्रमुख फुटबॉल टूर्नामेंट है और केरल की बहुत लोकप्रिय फुटबॉल प्रतियोगिता है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन ऐतिहासिक कोझिकोड निगम ईएमएस स्टेडियम में किया गया। इसकी शुरुआत 1952 में की गयी। और इस टूर्नामेंट में यूरोपीयन और लैटिन अमेरिकी क्लब ने पहली बार हिस्सा लिया। पूर्व बार्सिलोना और एसी मिलान के खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।