Forgot password?    Sign UP
अल्ट्राटेक सीमेंट ने JP एसोसिएट्स सीमेंट के कारोबार का अधिग्रहण किया|

अल्ट्राटेक सीमेंट ने JP एसोसिएट्स सीमेंट के कारोबार का अधिग्रहण किया|


Advertisement :

2016-02-29 : हाल ही में, अल्ट्राटेक सीमेंट ने 28 फरवरी 2016 को जेपी एसोसिएट्स के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण किया। इसके तहत जेपी एसोसिएट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये। अल्ट्राटेक सीमेंट ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गयी जानकारी में बताया कि वह जेपी एसोसिएट्स के प्लांट्स को 16,500 करोड़ रुपए में खरीदेगा। जेपी एसोसिएट्स के ये प्लांट्स मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आन्ध्र और कर्नाटक में हैं।

समझौते से सम्बंधित मुख्य बिंदु :-

# इस समझौते के तहत अल्ट्राटेक 3000 करोड़ रुपये नकद देने के साथ 13,500 करोड़ रुपये की देनदारी लेगी।

# इस समझौते से जेपी एसोसिएट्स को अपना कर्ज घटाने में मदद मिलेगी।

# अल्ट्राटेक के साथ समझौते के बाद कंपनी का कर्ज घटकर 14,000 करोड़ रह जायेगा।

# अल्ट्राटेक सीमेंट की मौजूदा उत्पादन क्षमता सालाना 68.3 मिलियन टन है।

# इस समझौते के बाद सालाना 90.7 मिलियन टन हो जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :