
अरमान इब्राहिम ने जीती भारतीय फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट्स क्लब (FMSCI) मोटरस्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द ईअर ट्रॉफी|
2016-03-01 : हाल ही में, कार रेसर अरमान इब्राहिम को 28 फ़रवरी 2016 को भारतीय फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट्स क्लब (एफ़एमएससीआइ) द्वारा आयोजित समारोह में मोटरस्पोर्ट्स मैन ऑफ द इयर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। लेम्बोर्गिनी ब्लान्पैन सुपर ट्रोफ़ो एशिया सीरीज में उत्तम प्रदर्शन के लिए इब्राहिम को रेमंड गौतम सिंघानिया रोलिंग ट्रॉफी और 2 लाख रुपयों का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरी ओर बीआई चंडोक को देश में मोटरस्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया।
अरमान इब्राहिम के बारे में :-
# अरमान इब्राहिम ने कार्टिंग से अपना कैरियर शुरू किया और 2004 में फॉर्मूला एलजीबी चैंपियन बने।
# उन्होंने 2005 में फार्मूला बीएमडब्ल्यू एशिया में भाग लिया।
# वर्ष 2005 में उन्होंने ए 1 ग्रां प्री चैंपियनशिप में भारत की ओर से ए 1 टीम का प्रतिनिधित्व किया और 6 कार रेसों में ड्राइविंग की। धन की कमी के कारण इससे पहले
टीम को छिन्न-भिन्न कर दिया गया था।
# वर्ष 2007 में उन्होंने फॉर्मूला वी 6 एशिया कार रेस में भाग लिया। जहां उन्होंने पांच रेस जीती और दूसरे स्थान पर रहे।
भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब (FMSCI) के बारे में :-
# एफ़एमएससीआइ को 1971 में स्थापित किया गया ।
# एफ़एमएससीआइ दुनिया में क्रमश: 2/3 और 4 व्हीलर मोटर स्पोर्ट्स, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी मोटोसाइक्लिज्म (एफआईएम) और फेडरेशन इंटरनेशनल डी एल
ऑटोमोबाइल (एफआईए) के क्षेत्र में काफी समय से सदस्य है।
# नेशनल मोटर स्पोर्ट्स फेडरेशन का केवल एफ़एमएससीआइ ही और भारत में मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और उसके नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
# यह भारतीय ओलंपिक संघ से भी संबद्ध है।