Forgot password?    Sign UP
वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ का पदभार संभाला|

वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ का पदभार संभाला|


Advertisement :

2016-03-01 : हाल ही में, वाइस एडमिरल बिमल वर्मा एवीएसएम ने 29 फरवरी 2016 को अंडमान एवं निकोबार कमान के 13वें कमांडर इन चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया। और उन्होंने वाइस एडमिरल प्रदीप कुमार चटर्जी पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम, एडीसी के स्थान पर यह पदभार संभाला है। एडमिरल प्रदीप 39 वर्षों के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत हुए।

वाइस एडमिरल बिमल वर्मा के बारे में :-

# वाइस एडमिरल बिमल वर्मा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भारतीय सेना कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से शिक्षा प्राप्त हैं।

# उन्हें सर्वश्रेष्ठ नौ सेना कैडेट घोषित किया गया।

# उन्हें 1 जनवरी 1980 को भारतीय नौ सेना में कमीशन प्राप्त हुआ।

# वाइस एडमिरल वर्मा ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्हें शानदार सेवा के लिए अतिविशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त हो चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :