Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने एफएसीटी (FACT) को 1000 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने के लिए समझौता किया|

केंद्र सरकार ने एफएसीटी (FACT) को 1000 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने के लिए समझौता किया|


Advertisement :

2016-03-05 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 3 मार्च 2016 को केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (सीपीएसयू) फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (एफएसीटी) लिमिटेड को 1000 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अनुसार एफएसीटी को 1000 करोड़ रुपये का ऋण दिया जाएगा, एफएसीटी इस ऋण को एक वर्ष के ऋण स्थगन के साथ ब्याज सहित पांच साल की अवधि में वापस करेगी।

एक दशक से अधिक समय से वित्तीय संकट से जूझ रहे एफएसीटी संगठन को ऋण पुनर्जीवित करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस ऋण से इसका तरलता संकट कम होगा। ऋण से नए संसाधन बढ़ने से कंपनी पर लंबित बकाया राशि का वापस भुगतान करने, उत्पादन बढ़ाने, आवश्यकता के अनुरूप कार्यशील पूंजी जुटाने में सहायता मिलेगी। यह ऋण आने वाले वर्षों में स्थायी आधार पर बेहतर स्तर पर उत्पादन बनाए रखने में मदद करेगा।

Provide Comments :


Advertisement :