इ-कॉमर्स कंपनी Flipkart ई-वॉलेट सेवा आरंभ की|
2016-03-05 : हाल ही में, फ्लिप्कार्ट ने मार्च 2016 के पहले सप्ताह में ‘फ्लिप्कार्ट मनी’ नामक ई-वॉलेट सेवा आरंभ की। इसका मुकाबला बाज़ार में मौजूद अलीबाबा के पेटीएम एवं स्नैपडील के फ्रीचार्ज से होगा। हमारे पाठकों को बता दे की अभी ऑनलाइन समान ख़रीदे जाने पर 60 प्रतिशत भुगतान कैश ऑन डिलीवरी माध्यम से किया जाता है।