
प्रथम रायसीना वार्ता नई दिल्ली में आयोजित हुई|
2016-03-08 : हाल ही में, भारत के विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) द्वारा नई दिल्ली में 1 से 3 मार्च, 2016 के बीच पहले ‘रायसीना वार्ता’ का आयोजन किया गया। इस वार्ता में 40 देशों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह सम्मेलन एशिया की भौतिक, आर्थिक, मानवीय और डिजिटल कनेक्टिविटी और इस सदी में वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए चुनौतियों और अवसरों की पहचान के लक्ष्य पर आधारित था। भू-राजनैतिक और भू-आर्थिक पहलू पर आधारित इस वैश्विक सम्मेलन को भारत के विदेश सचिव एस।जयशंकर, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा भंडारनायके, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, सेशेल्स के पूर्व राष्ट्रपति सर जेम्स मानचम द्वारा भी संबोधित किया गया।