Forgot password?    Sign UP
मलयालम फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता ‘कलाभवन मणि’ का निधन|

मलयालम फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता ‘कलाभवन मणि’ का निधन|


Advertisement :

2016-03-08 : हाल ही में, मलयालम फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता कलाभवन मणि का 6 मार्च 2016 को कोच्चि में निधन हो गया। वे ‘सिरोसिस’ नामक बीमारी से पीड़ित थे। कलाभवन मणि ने मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं की 200 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उन्हें वर्ष 1999 में आई फिल्म ‘वसन्तीयम लक्ष्मीयम पिन्नै नजानुम’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था। उन्होंने इस फिल्म में ‘रामू’ नामक किरदार की भूमिका निभाई थी।

Provide Comments :


Advertisement :