
विश्व वृक्क दिवस (World Kidney Day) विश्व स्तर पर मनाया गया|
2016-03-16 : हाल ही में, विश्व वृक्क या गुर्दा दिवस 10 मार्च 2016 को विश्व स्तर पर मनाया गया। वर्ष 2016 ‘वृक्क रोग और बच्चे’ विषय के साथ मनाया गया। यह दिन वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति एक जागरूकता अभियान है जो विश्व भर में वृक्क के महत्व और वृक्क की बीमारी तथा उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव और आवृत्ति को कम करने पर केंद्रित है। विश्व वृक्क दिवस प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। यह नेफ्रोलॉजी के इंटरनेशनल सोसायटी (ISN) और किडनी फाउंडेशन इंटरनेशनल फेडरेशन (IFKF) की एक संयुक्त पहल है।