Forgot password?    Sign UP
टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को संयुक्त राष्ट्र ने सदभावना दूत पद से निलंबित किया|

टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को संयुक्त राष्ट्र ने सदभावना दूत पद से निलंबित किया|


Advertisement :


2016-03-16 : हाल ही मे, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा के ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद 15 मार्च 2016 को उन्हें सदभावना दूत पद से निलंबित किया। संयुक्त राष्ट्र के विकास कार्यक्रम में वर्ष 2007 में उन्हें सदभावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया था। गौरतलब है कि उन्हें 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेलोडोनियम दवा लेने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया।

न्यूयॉर्क आधारित यूएनडीपी ने जारी एक व्यक्तव्य में कहा कि उन्हें डोपिंग के आरोपों के कारण गुडविल अम्बेसडर (सदभावना दूत) के पद से निलंबित किया जाता है। यूएनडीपी ने अपने बयान में मारिया शारापोवा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे उनके प्रति आभारी हैं विशेषकर 1986 के चेर्नोबिल परमाणु आपदा के समय उनका योगदान अतुल्नीय है। 7 मार्च 2016 को रूसी टेनिस खिलाड़ी ने स्वयं यह घोषणा की थी कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित दवा मेल्डोनियम का सेवन किया।

Provide Comments :


Advertisement :