उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने मोबाइल सोलर संयंत्र एवं पम्प योजना को स्वीकृति प्रदान की|
2016-03-17 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश में 14 मार्च 2016 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मोबाइल (ट्राली आधारित) सोलर संयंत्र एवं पम्प योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई। इस योजना के तहत ट्राली, 03 हजार वाट सोलर पैनल, फिक्सर, 03 एचपी (एसी मोटर) सरफेस मोनो ब्लाक पम्प, वीएफडी, कण्ट्रोल बाक्स, फ्लैक्सी डिलीवरी पाइप (200 मी) फ्लैक्सी वायर (30 मी), सक्शन पाइप (30 मी) आदि किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना में लघु एवं सीमान्त कृषकों को 60 प्रतिशत, लघु-सीमान्त कृषकों के समूह एवं स्वयं सहायता समूह को 50 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 35 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार से दिया जाएगा। पाइलट आधार पर योजना को प्रदेश के जनपदों में सीमित मात्रा में संचालित किया जाएगा।
मोबाइल सोलर संयंत्र एवं पम्प सेट की स्थापना से खेतों की सिंचाई के साथ-साथ कृषि सम्बन्धित अन्य कार्य जैसे थ्रेशिंग मशीन, चारा काटने की मशीन चलाने आदि की सुविधाएं कृषक प्राप्त कर सकेंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में सोलर फोटो वोल्टाइक इरीगेशन पम्प योजना के तहत सम्भावित बचत लगभग 25 करोड़ रुपए से यह योजना संचालित की जाएगी।