
भारत का प्रथम शिक्षा केन्द्रित त्वरक कार्यक्रम एडूगिल्ड MIT पुणे में शुरू हुआ|
2016-03-19 : हाल ही में, पुणे स्थित महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी ने मार्च 2016 के दूसरे सप्ताह में भारत का पहला शिक्षा केन्द्रित त्वरक (accelerator) कार्यक्रम ‘एडूगिल्ड’ (Edugild) स्थापित किया। हमारे पाठकों को बता दे की त्वरक देश में पहला संस्थान होगा जो केवल शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करेगा। देश भर से पहले ही साल में इस योजना में शिक्षा-केन्द्रित 300 उद्यमियों द्वारा आवेदन किए गए। इन आवेदकों में से चार कंपनियों को ‘एडूगिल्ड’ त्वरक कार्यक्रम के लिए चुना गया।
एडूगिल्ड बारे में :-
# एमआईटी पुणे द्वारा स्थापित एडूगिल्ड भारत का पहल त्वरक है जो विशेष रूप से एडटेक पर ध्यान केन्द्रित करता है।
# यह दुनिया में किसी भी एडटेक स्टार्ट-अप हेतु 16-सप्ताह के लिए पुणे में इंटेंसिव मेंटरशिप एंड प्रोडक्ट रीयलाईजेशन कार्यक्रम प्रदान करता है।