
एचएस प्रणय ने जीता स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब|
2016-03-21 : हाल ही में, भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय ने 20 मार्च 2016 को सातवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के मार्क ज्वैबलर को हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीता। उन्होंने मार्क ज्वैबलर को 21-18, 21-15 से हराकर ख़िताब जीता। एचएस प्रणय ने दूसरी बार स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता। 13वीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने जेबलर को 45 मिनट में हराया।
प्रणय इससे पहले ज्वैबलर से वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारे थे लेकिन यह मुकाबला जीतकर उन्होंने जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-1 कर लिया। इससे पहले सायना नेहवाल को 19 मार्च 2016 को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरी सीड चीन की वांग यिहान ने 11-21, 19-21 से हराया। सायना की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ करियर के 14 मुकाबलों में यह 10वीं हार थी।