PM मोदी द्वारा किसान सुविधा मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया गया|
2016-03-22 : हाल ही में, 19 मार्च 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए ‘किसान सुविधा’ मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया। यह इस तरह के मौसम, बाजार मूल्योंि, उर्वकरों, कीट नाशकों और कृषि मशीनरी जैसे विषयों पर जानकारी उपलब्धर कराएगा। किसान सुविधा एक सर्वग्राही मोबाइल एप्प जिसमे किसानो को जल्दी से प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध कराने मे मदद करेगा।
किसान सुविधा एप्प के बारे में :-
# यह एप्लिकेशन किसान द्वारा संचालित करने के लिए एक स्मार्टफोन चाहिए और उसके मोबाइल नंबर रजिस्टर करना और राज्य, जिला तथा ब्लॉक या उप-जिला का विवरण दर्ज करना है।
# यह सुबिधा हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओ मे उपलब्ध रहेगी।
# एप्प के अंतर्गत बाजार मूल्य तथा मंडी में कारोबार सहित सभी फसलों की नवीनतम मूल्य का पता चलता है।
# कृषि सलाहकार अनुभाग और जिला कृषि अधिकारी अपनी स्थानीय भाषा में किसानों को कृषि से सम्बंधित सलाह देते है।