मिजोरम एवं JICA के मध्य कृषि एवं सिंचाई की क्षमता विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए|
2016-03-29 : हाल ही में, मिज़ोरम सरकार एवं जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के मध्य 24 मार्च 2016 को सतत कृषि एवं सिंचाई व्यवस्था में क्षमता विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। समझौता ज्ञापन पर राज्य के प्रमुख सचिव लालमलस्व्मा एवं जेआईसीए के दल प्रमुख सतोरू फुजिता द्वारा हस्ताक्षर किये गये।