
फौस्टिन अर्चांज तौदेरा ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली|
2016-03-31 : हाल ही में, फौस्टिन अर्चांज तौदेरा ने 30 मार्च 2016 को राजधानी बांगुइ स्थित मुख्य स्टेडियम में मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही 58 वर्षीय तौदेरा पिछले तीन वर्षों में पहले निर्वाचित राष्ट्रपति नियुक्त हुए। इससे पहले वर्ष 2013 में मुस्लिम विद्रोही संगठन ने सरकार का तख्तापलट कर दिया था।
तौदेरा गणित के प्रोफेसर रह चुके हैं एवं देश के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। उन्होंने 14 फरवरी को लगभग 63 प्रतिशत मतों से चुनाव जीता था। उनके नियुक्त होने पर वर्ष 2014 से चली आ रही अंतरिम सरकार का भी स्थायी समापन होगा।
गौरतलब है कि तौदेरा ने ऐसे समय में शपथ ली जब फ़्रांस ने घोषणा की कि उनके सैनिक इस वर्ष के अंत में देश छोड़ देंगे। फ़्रांस ने देश में साम्प्रदायिक हिंसा की समाप्ति के बाद सैन्य हस्तक्षेप को समाप्त करने का निर्णय लिया।