राकेश मोहन, नेस्ले इंडिया बोर्ड के स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये गये|
2016-03-31 : हाल ही में, नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने 28 मार्च 2016 को यह घोषणा की कि भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर राकेश मोहन को नेस्ले इंडिया बोर्ड में स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। वे 1 मई 2016 से पदभार ग्रहण करेंगे। राकेश मोहन का इस कम्पनी में यह दूसरा कार्यकाल होगा। राकेश मोहन भारतीय अर्थशास्त्री हैं एवं पूर्व लोक सेवा अधिकारी हैं।
वे सितंबर 2002 से अक्टूबर 2004 एवं जुलाई 2005 से जून 2009 तक भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रहे। और वे अक्टूबर 2004 से जुलाई 2005 तक वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव (डीईए) पद पर कार्यरत रहे। वे अप्रैल 2010 से अक्टूबर 2012 तक नेस्ले इंडिया बोर्ड में कार्यरत रहे तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद यह पद त्यागना पड़ा। उन्होंने नवम्बर 2015 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया।