Forgot password?    Sign UP
कच्छबली गांव बना राजस्थान का पहला शराब मुक्त गांव|

कच्छबली गांव बना राजस्थान का पहला शराब मुक्त गांव|


Advertisement :

2016-04-01 : राजस्थान के राजसमंद जिले की भीम तहसील में स्थित कच्छबली गांव पहला ऐसा गांव बना जिसमें शराबबंदी के लिए बहुमत में मतदान किया गया। यह सर्वेक्षण आबकारी विभाग द्वारा 29 मार्च 2016 को आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 94 प्रतिशत लोगों ने गांव में पूरी तरह शराबबंदी के लिए वोट किया। यह मतदान राजस्थान आबकारी नियमों के तहत आयोजित किया गया। इसके अनुसार कोई भी पंचायत गांव के 50 प्रतिशत लोगों द्वारा शराबबंदी के हक में वोट करने पर शराब की दुकान बंद कर सकती है। यह अभियान सरपंच गीता द्वारा गणतंत्र दिवस-2016 को आरंभ किया गया, जिसके चलते गांव में 29 फरवरी 2016 को मतदान आयोजित किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :