Forgot password?    Sign UP
ब्रिटिश के मशहूर कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का निधन|

ब्रिटिश के मशहूर कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का निधन|


Advertisement :

2016-04-01 : हाल ही में, ब्रिटिश अभिनेता एवं कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का 31 मार्च 2016 को निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उन्हें बीबीसी द्वारा प्रसारित होने वाले हास्य कार्यक्रम द टू रॉनीज़ के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। कॉर्बेट ने 1960 के दशक में डेविड फ्रॉस्ट के व्यंग्य कॉमेडी कार्यक्रम फ्रॉस्ट रिपोर्ट में विशेष प्रसिद्धी हासिल की। इसके अतिरिक्त वे सिटकॉम ‘नो-दैट्स मी ओवर हेयर!’ एवं ‘नाउ लुक हेयर एंड सॉरी!’ में भी प्रमुख किरदार निभाते नज़र आये।

कॉर्बेट के बीबीसी टेलीविज़न कॉमेडी कार्यक्रम - रॉनी बार्कर, द टू रॉनीज़ का प्रसारण 1971 से 1987 तक हुआ। बार्कर एवं कॉर्बेट ने इसमें विभिन्न किरदारों को निभाया एवं विभिन्न गीत प्रस्तुत किये। कॉर्बेट ने एक एकालाप भी प्रस्तुत किया। कॉर्बेट द्वारा द टू रॉनीज़ में निभाए गये विशेष किरदारों में 40 वर्षीय टिमोथी लुम्सडन था जिसे दर्शकों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। कॉर्बेट को वर्ष 2012 में उनके मनोरंजन एवं समाजसेवा में योगदान के कारण कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :