
भारत के PM नरेंद्र मोदी सउदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किये गये|
2016-04-04 : हाल ही में, सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने 3 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान द किंग अब्दुल्लाजीज साश से सम्मानित किया। यह पुरस्कार आधुनिक सऊदी राज्य के संस्थापक अब्दुल्लाजीज अल सौद के नाम पर है। सऊदी अरब के शाही कोर्ट में प्रधानमंत्री को इस सम्मान से विभूषित किया जहां दोनों देशो ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
यह सम्मान सऊदी अरब के नागरिको और विदेशियों को उनके सऊदी अरब के लिए सराहनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। यह सम्मान प्राप्त करने वाले विश्व के नेताओं में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी शामिल हैं।