
भारत का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक उत्तरप्रदेश में बनाया जाएगा|
2016-04-06 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश सरकार ने 03 अप्रैल 2016 को आगरा से इटावा के लॉयन सफारी पार्क तक साइकिल हाईवे के निर्माण का फैसला किया है। चंबल और यमुना नदी के किनारे बसे तमाम छोटे-छोटे गांवों से होकर इसे बनाया जाएगा। हालाँकि आगरा से इटावा की दूरी मात्र 100 किलोमीटर है, लेकिन साइकिल हाईवे पर प्राकृतिक नजारा (नेचुरल लुक) बनाए रखने के लिए इसकी लंबाई करीब दोगुनी होगी।
यह देश का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक होगा, जिसके निर्माण की अनुमानित राशि 93 करोड़ रुपये है। साईकिल हाइवे के लिए सीमांकन ऐसा है कि यह साइकिल ट्रैक किसी बड़े शहर से होकर नहीं गुजरेगा। पीडब्ल्यूडी के अनुसार साइकिल हाईवे कुल 197।5 किलोमीटर लंबा होगा।